श्री रामलीला एवं मेला महोत्सव 2025
Greater noida west आगामी श्री रामलीला एवं मेला महोत्सव 2025 मे होने वाले रामलीला मंचन 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक, और 3 अक्टूबर को कवि सम्मेलन के शुभ आरम्भ के लिए श्री आदर्श रामलीला सेवा ट्रस्ट ने आज भूमि पूजन एवं हवन संपन्न किया।
इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता एवं कार्यकारिणी पप्पू पाण्डेय, सचिन कुमार, विजय कुमार प्रमोद यादव,शम्भू नाथ सिंह, धर्मवीर सिंह,अमरकांत झा,मनोज दास, परस राम, परशुराम सिंह,राम प्रसाद चौहान, रंजीत कनोजिया,योगेंन्द्रे चौहान, शिव कुमार तोमर,गणेश चौरसिया, महेश फौजी, भानु प्रताप सिंह,रजनी ठाकुर,राजा शंकर पाण्डेय, राम आशीष पंडित,सतीश प्रसाद,हरिमोहन यादव,एवं समाज के मुख्य लोग,निर्मल सिंह,महेश मिश्रा,मनीष तिवारी,रजन द्विवेदी,रामजी प्रसाद,हरिमोहन मिश्रा,चंद्र भूषण,बबिता देवी,एवं पुराना शिव मंदिर के पुजारी राजेंन्द्र पंडित एवं अन्य सभी सम्मानित लोगो भूमि पूजन मेंसम्मलित हुए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh