रंजिश में परिवार पर फायरिंगकरने के चार आरोपी गिरफ्तार
Dankur कोतवाली पुलिस ने जमालपुर गांव में रंजिश में परिवार पर फायरिंगकरने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध हथियार और डंडेबरामद किए हैं।
कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।गांव निवासी यशपाल भाटी का आरोप था कि पड़ोस का रहने वाला शिवम उनके भाई से रंजिशरखता है। 19 जून की रात आरोपी अपने चार अन्य साथियों के साथ उनके घर के सामने पहुंचा,जहां आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। घटना में परिवार के लोग बाल-बालबच गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़ितपरिवार ने आरोपी शिवम समेत चार आरोपियों को नामजद कर कोतवाली में केस दर्ज कराया था।पुलिस ने शनिवार को आरोपी शिवम, सुमित खेरली, अभि उर्फ अभिषेक और रिक्की चिंडावली कोगिरफ्तार किया है।