यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से
नोएडा।यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने और यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश बी एन सिंहने नोएडा स्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर मेरठ जोन के आठ जिलों के परिवहन अधिकारिओं के साथ बैठक की।
बैठक में डीटीसी मेरठ जोन हरिशंकर सिंह, आरटीओ सहारनपुर देवमणि भारतीय, आरटीओ मेरठ हिमेश तिवारी, राजकुमार सिंह, आरटीओ गाजियाबाद पीके सिंह,एआरटीओ नोएडा डा० सियाराम वर्मा, डॉ0 उदित नारायन, विपिन चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।बता दें कि परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश की जिम्मेवारी मिलने के बाद ही
बी एन सिंह ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नोएडा स्थित सह संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर मेरठ जोन के आठ जिलो के परिवहन अधिकारियो के साथ बैठक ली।
जिसमें प्रवर्तन कार्य को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए पहले यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व यातायात नियमों का पालन कराने हेतु सभी आरटीओ एवं एआरटीओ को निर्देशित किया। वही प्रवर्तन की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने हेतुइन्टी ग्रेटेड ट्रैफिक मैनिजमेंट सिस्टम व्यवस्था के तहत प्रवर्तन की कारवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।इसमे नोएडा शहर, ग्रेटर नोएडा में विभिन्न चैराहो पर लगाए गए कैमरो से आटामेटिक रूप से लिए फोटो के आधार पर चिह्नित कर फिटनेस, कर बकाया, परमिट समाप्त ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किया गया।बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश बीएन सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रुप से हेल्मेट लगाना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जनपद के जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जनपद के पेट्रोल पम्पस के द्वारा पेट्राल देते समय दो पहिया वाहन चालक को हेल्मेट लगाने पर ही पेट्रोल दें।इससे सभी दो पहिया वाहन चालक जागरूक होगे और धीरे-धीरे सभी लोग हेलमेट का शत प्रतिशत प्रयोग करना शुरू कर देगें।बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जिन व्यावसायिक वाहनों पर कर बकाया हैं
उन वाहन स्वामियों से परिवहन विभाग द्वारा लागू ओटीएस स्कीम के तहत कर वसूली का कार्य प्रभावी रुप से किया जाय। साथ ही जिन स्कूली वाहनो के परमिट व फिटनेस समाप्त है उन पर कारवाही हेतु निर्देशित किया गया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh