Gautam budh nagar
Noida :Gautam budh nagar के DM मनीष कुमार वर्मा का तबादला उनके स्थान आईएएस अधिकारी मेधा रुपम को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।
इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ भी रह चुकी है।इससे पहले मेधा रुपम कासगंज में डीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी।मेधा रुपम एक तेजतर्रार और सख्त प्रशासक मानी जाती हैं, और उनके कार्यकाल में जिले के विकास व औद्योगिक परियोजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद की जा रही है।बता दे कि मेधा रुपम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। उनकी गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अफसरों में होती है।नोएडा के लिए उनकी नियुक्ति को अहम माना जा रहा है क्योंकि वह पहले से ही जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं को अब और अधिक गति मिल सकती है।

आपको बता दे कि मेधा रुपम के पति मनीष बंसल भी आईएएस अधिकारी है।वर्तमान में पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता देश के चुनाव आयुक्त है।पिता की तैनाती केरल में होने के चलते उनकी प्रारंभिक शिक्षा केरल से हुई।खास बात यह है कि मेधा शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है।