Aatmanirbhar Bhaarat बनाने में नेक्सजेन एनर्जिया की पहल
नोएडा: नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन डा. पीयूष द्विवेदी ने केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पूरे देश में सीबीजी प्लांट लगाने, ईंधन के इंपोर्ट को कम करने, ईवी को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया जैसे कई अहम विषयों के प्रस्ताव को लेकर मुलाकात की। नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन डा. पीयूष द्विवेदी ने बताया की हम मेक इन इंडिया के साथ साथ Aatmanirbhar Bhaarat का भी सपना पूर्ण करने की राह पर हैं।
हम सरकार के साथ मिलकर जम्मू में ईवी प्लांट स्थापित करेंगे जिसमे हमारे द्वारा 1000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और मात्र 36,900 रुपए में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इसी वर्ष एनजीई के द्वारा 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा ।
डा. पीयूष द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात के दौरान इस बात पर गहन चर्चा हुई की ई व्हीकल आयात करने वाले 900 आयातकों के आयात देश में ही बनाए जाएंगे, जिससे देश का पैसा देश में ही रहे और मेक इन इंडिया को मजबूती मिल सके। इसके लिए चाइना से आयात होने वाले उपकरण भारत में ही बनाए जाएंगे और कम दर पर उत्पादक तक पहुंचाया जाएगा। इससे देश आर्थिक रूप से और भी मजबूत होगा और Aatmanirbhar Bhaarat बनेगा |
नेक्सजेन एनर्जिया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ साथ अब इलेक्ट्रिक बस, ट्रक और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार का भी उत्पादन शुरू करेगी, जिसका प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री को दिया गया।
Read This Also: NexGen Energia की एक और छलांग, गुजरात में 3000 करोड़ का निवेश