पटेल नियोटाउन सोसाइटी
Greater noida west स्थित पटेल नियोटाउन सोसाइटी के 400 से अधिक निवासियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सोसाइटी के मुख्य गेट से लोग फ्लैगमार्च करते हुए प्रोजेक्ट ऑफिस तक पहुंचे और घेराव किया। लोगों का आरोप है किबिल्डर की ओरसे 2.60 रुपये प्रति वर्ग फुट लग्जरी मेंटेनेंस फीस वसूलने के बावजूद कोई बुनियादी सुविधा नहीं दी
जा रही है।तीन वर्षों से बेसमेंट-3 में कूड़ा फेंका जा रहा था जिसे चार माह की मशक्कत के बाद आंशिक रूप सेसाफ किया गया। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। पावर बैकअप समय पर शुरू नहीं होता है। जगह-जगह जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

निवासी डॉ. रविकांत शर्मा ने बताया किएक साल से लगातार व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की जा रही है। इसके बावजूद समस्याओं कानिराकरण नहीं हो रहा है। वहीं, निवासी प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह सोसाइटी नहीं बल्कि झुग्गी जैसीलगती है। प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट सतविंदर से भी मुलाकात की।उन्होंने 18 जुलाई को जवाब देने का आश्वासन दिया है।