विधायक धीरेन्द्र सिंह
Jewar ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक अनिकेत की हत्या का मामला Jewar विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के बाद अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
और तो और विधायक के प्रयासों से अब मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी मिल गयी है।आज Jewar विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्वीकृत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक मृतक के पिता सतीश कुमार, माता रेखा देवी और दादा जुगला को सौंपा।इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अनिकेत के परिवार के आंसुओं की भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित यह सहायता राशि परिवार के जीवन यापन में राहत का कार्य करेगी।आगे कहा कि अनिकेत की मृत्यु बहुत दुखद है।
पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन कोई निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।बता दे कि अनिकेत की हत्या के बाद जेवर विधायक ने मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और मौके पर से ही परिजनों की मुख्यमंत्री बात करवाई थी।जिसके बाद परिजनोंमें न्याय की उम्मीद जगी थी।
बताते चले कि अनिकेत की हत्या के बाद परिजनों ने पचास लाख रुपये बतौर मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
