Noida Tempo Truck Transport Association
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा गठित खनिजों के अवैध परिवहन/माल वाहनों में ओवर लोडिंग के विरुद्ध प्रशासन/पुलिस/परिवहन/ खनन की जिला स्तरीय संयुक्त कार्यबल द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट होकर Noida Tempo Truck Transport Association एसोसिएशन द्वारा ओवर लोडिंग के विरूद्ध दिनाँक 27/08/2024 ट्रांसपोर्ट नगर पर आहूत की गयी महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है।
एसोसिएशन ने थाना फेज -3 में उपस्थित होकर लिखित रूप से महापंचायत स्थगित करने के निर्णय का पत्र पुलिस और परिवहन अधिकारी को सौपा। अन्य एसोसिएशन ने भी अपने पक्ष लिखित रूप मे प्रस्तुत किए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ उदित नारायण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर माह अगस्त 2024 में ओवर लोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 178 वाहनों के चालान किए गए हैं और 1269 वाहन जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध करते हुए रू 81 लाख प्रशमन शुल्क वसूली की गई। इसी प्रकार जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि माह अगस्त 2024 में ऐसे वाहनों से 15 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई। राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से आने वाले मार्गों DND, कालिंदी कुंज, जेवर, सिरसा कट , बिसरख सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग करते हुए कार्यवाही की गई।
यह कार्यवाही आगे भी सतत रूप से चलती रहेगी।
उप पुलिस आयुक्त (यातायात ) यमुना प्रसाद ने बताया कि वाहनों के अनाधिकृत संचालन, ओवर लोडिंग और यातायात से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उ0प्र0 पुलिस आयुक्त (यातायात) कार्यालय, सेक्टर-14 A गौतमबुद्धनगर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के लिए कल 27/08/2024 को अपरान्ह 12 बजे एक बैठक भी आहूत की गयी है, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन/परिवहन/ खनन के विभाग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Municipal Council Dadri द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष सफाई अभियान