spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडामहाकुंभ से Noida लौट रही बस व ट्रक भिड़े दो श्रद्धालुओं की...

महाकुंभ से Noida लौट रही बस व ट्रक भिड़े दो श्रद्धालुओं की मौत 23 घायल

Noida लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बसऔर ट्रक में भिड़ंत

महाकुम्भ से स्नान करके Noida लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बसऔर ट्रक में भिड़ंत हो गई । इसमें दो महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 23श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों की दो की हालत गंभीर है। मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवोंको कब्जे में लिया, वहीं घायलों को जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करयाहै।

हादसा सोमवार को सुबह छह बजे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र केनेशनल हाई-वे पर भरथना चौराहे के पास हुआ। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रयागराजमहाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी बस नोएडा जा रही थी। जैसे ही वह भरथना चौराहे के पासपहुंची, तभी ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में महिला मीरा और नीलू पत्नी मनोज, सेक्टर- 128नोएडा की मौत हो गई।

घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह दुर्घटनाहुई । सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ नहाकरउत्तर प्रदेश के Noida वापस जा रहे थे । यात्री गाड़ी मेंसो रहे थे। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई।जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि 20 श्रद्धालुओं का इलाज जिलाअस्पताल में किया जा रहा है।

घायलों में सौरभ वर्मा, सुनीता पत्नी अनिल, पवन, संजू मुन्नी पत्नीपरशुराम,,कुसुम पत्नी सुनील, पर्वत, रिंकू पत्नी दीपक, रविंद,,सरिता पत्नी रविन्द्र, अर्चना पत्नीरविन्द्र प्रसाद, सीमा पत्नी आनंद, आनंद सिंह, हेमलता पत्नी ब्रजमोहन, स्वाति पत्नी नवीन, नवीन,कुंती पत्नी कुलवीर, शरमन, राधा पत्नी किशन सभी निवासी नोएडा, चैन पाल निवासी मदनपुरसरिता विहार दिल्ली, शिव देवी पत्नी सूरज पाल बदायूं, नागेंद्र शर्मा, जहानाबाद बिहार, देवी पत्नीबब्बू मिस्त्री, शाहपुर दिल्ली शामिल हैं।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र