Noida योगा टीचर एसोसिएशन
Noida आजकल भागदौड़ भरे समय में जिस प्रकार योग के महत्व को समझा जा रहा हैँ, आज योग प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता हैँ
इसलिए योग के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा, योग के नाम पर कुछ भी परोसा जा रहा हैँ।इसलिए आज नोएडा योगा टीचर एसोसिएशनसमिति का गठन किया गया।समिति का गठन योग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करना हैँ, जिससे योग साधक व कुशल योग अध्यापक दोनों को इस प्रकार की गतिविधियों से बचाया जा सके, जिससे पारम्परिक योग को बचाया जा सके।आज बहुमत के आधार पर निम्नलिखित पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
जिसमें मनमोहन यादव को अध्यक्ष,
अभिषेक भारती को महासचिव,
ललित शर्मा को कोषाध्यक्ष,डॉ. शिवम मिश्रा को प्रबंधक,
योगाचार्य सौरभ,अनिल आर्य,
और पूर्णिमा जोशी को उपाध्यक्ष बनाया गया।