RWA पूरे सोसायटी परिसर में छिड़काव कराया
Noida तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश के बीच मच्छरों का पनपना शुरु हो गया है। इसे देखते हुए सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट की RWA ने खुद ही मंगलवार को पूरे सोसायटी परिसर में छिड़काव कराया।
RWA के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 साल पूर्व RWA ने अपने फंड से एक एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने वाली मशीन खरीदी थी।मच्छरों का प्रकोप बढ़ने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मलेरिया विभाग से निःशुल्क दवा मंगवा ली है।

प्रत्येक तीन दिन के अंतराल पर आरडब्ल्यूए अपने कर्मचारियों के जरिए यहां छिड़काव करवाएगी।ताकि मच्छरजनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।