भारतीय किसान यूनियन
Greater noida– यमुना प्राधिकरण अधिकारियों के साथ सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की यमुना प्राधिकरण ऑथोरिटी के सभागार में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान के नेतृत्व में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया
कि राजकरण अधिकारियों के साथ किसानों के मुद्दों को लेकर बिंदुवार हुई वार्ता से अवगत कराया उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा शीघ्र से शीघ्र यमुना एक्सप्रेस का रुका हुआ 64.7 मुआवजा 7% प्लॉट आबादी समस्या को जल्द देने की बात कही और समस्याओं का निस्तारण जल्द ही होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालन ने कहा की प्राधिकरण को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता मैं तीनों प्राधिकरण के सीईओ और जिलाधिकारी के साथ एक बैठक किसानों के साथ होनी चाहिए जिसमें अधिकारियों के द्वारा किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में एक बैठक कराई जाएगी
इस मौके पर जयवीर कसाना,जगत सिंह , ओमप्रकाश,गजराज, गजराज सिंह,लीले नेताजी,पंकज शर्मा,श्यामवीर नागर,अनिल नागर,हरिंद्र नागर,वेदपाल शर्मा ,रविंद्र नागर,कपिल नागर,विनोद ,बिज्जन प्रधान,बॉबी नागर,मोहन पंडित,रणवीर शर्मा,देविंद्र शर्मा,रजत तालान,अंशुल नागर,कुलदीप नागर,पंकज भाटी,सुबोध भाटी,राहुल शर्मा,राहुल नागर,महाराज सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।