भंगेल एलिवेटेड रोड
Noida शहर को जल्द ही भंगेल एलिवेटेड रोड के रुप में एक नया रोड मिल जायेगा लेकिन उसके नीचे सालों से परेशान चल रहे ग्रामीण मार्केटों जैसे बरोला , भंगेल , सलारपुर आदि को अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा ,यह काम 2026 तक खिंचना तय है
Noida प्राधिकरण के दावों के उलट और इस तरह की ख़बरों के विपरीत जो कह रही थी की नीचे का कार्य शुरु हो गया है एक आरटीआई में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं , शहर के समाजसेवी एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन तोमर ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में एक आरटीआई लगाकर कुछ सवाल पूछे थे।नॉएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के बीच करार में यह शर्त शामिल है के एलिवेटेड रोड के नीचे का कार्य सेतु निगम करके देगा , लेकिन बकौल निगम ‘पुल के नीचे के कार्यों में मात्राओं का विचलन / अतिरिक्त कार्य मद परिलिक्षित हो रहे हैं
जो Noida प्राधिकरण में स्वीकृत की प्रक्रिया में हैं , शीघ्र स्वीकृत होना संभावित है ‘अर्थात अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं।
मार्च 2026 तक पूर्ण होने की उम्मीद जतायी
निगम ने अपने जवाब में कहा है कि ‘पुल के नीचे का सम्पूर्ण कार्य जैसे की नाला , सेंट्रल वर्ज एवं रोड का कार्य स्वीकृत होने के उपरांत माह मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।सालों से परिस्तिथि ठीक होने की बात जोह रहे ग्रामीण मार्केटों को इस खबर से झटका ज़रूर लगेगा , और अब Noida प्राधिकरण को चाहिए की वह जल्द से जल्द इस स्वीकृति को देकर काम शुरू करवाने में लग जाए ,नोवरा द्वारा लगातार इस मुद्दे पर ज़ोर दिया गया है , ऐसी उम्मीद अब भी काम ही नज़र आ रही है की दी गई डेडलाइन तक भी नीचे का काम पूरा होगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh