करप्शन फ्री इंडिया संगठन
Greater noida सूरजपुर।गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में किसानों की बारिश और तूफान से बर्बाद हुई धान की फसल के मुवावजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम के नाम ज्ञापन एसडीएम (एलए) राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के दनकौर , दादरी, जेवर आदि के क्षेत्रों में किसानों ने मुख्यत धान की फसल बोई हुई थी जो इस समय पक कर तैयार थी लेकिन बेमौसम बारिश व तूफान ने किसानों की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया जिससे किसानों के सामने आजीविका का बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ज्यादातर किसानों ने कर्ज लेकर धान की फसल बोई थी इसलिए फसल बर्बाद होने से किसान संकट में आ गया है।
जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान ने कहा कि किसानों की फसल का सर्वे कराकर बेकार हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन क्षेत्रीय किसानों के साथ आंदोलन करेगा।इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, नरेश भाटी, जितेंद्र भाटी, रिंकू भाटी, नितिन कुमार, धर्मेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh