सेक्टर 42 के आसपास जंगल होने के कारण बदबू व गंदगी
Noida के सेक्टर 42 के आसपास जंगल होने के कारण गंदगी का आलम बहुत बुरा है, जिसके कारण आस-पास रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
इसको लेकर बार बार नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की गयी तब जाकर आज प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि सैक्टर 42 के आसपास जंगल होने के कारण गंदगी का बुरा हाल है प्राधिकरण के अधिकारियों को यह दिखाई नहीं देता जिससे सैक्टर 42 व आसपास के सैक्टर मे रहने वाले सभी निवासियों को बदबूदार हवा में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है बरसात के मौसम में तो ज़हरीले कीड़े मकोड़े और सांपों का खतरा बना रहता है।
जिसकी शिकायत ओएसडी इंदुप्रकाश सिंह से की जिन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर समस्या को ध्यान से सुना और देखा जैसे कि नाले का पानी सैक्टर के अंदर वापस जाना, रोड पर यूरिनल का बदहाल स्थिति में होना, रोड के पास रात को गंदगी व खुले जंगल में कूड़ा कचरा डालने के कारण बदबूदार हवा आना इत्यादि।ओएसडी इंदुप्रकाश सिंह ने समस्या को देखते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत कार्यवाही करने के सख़्त निर्देश दिया।