अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
Jewar प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर एवं प्रज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, डुढ़ेरा में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या डा. दीप्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।प्रधानाचार्या डा. दीप्ति शर्मा ने श्रमिकों को राष्ट्र की आधारशिला बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं, प्रबंधक डा. हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति श्रमिकों के बिना संभव नहीं है। श्रमिकवर्ग समाज की रीढ़ होते हैं और उनका सम्मान हम सभी का दायित्व है।
कार्यक्रम में कर्मचारियों के लिए विविध मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें पुरुष वर्ग के लिए बैलून रेस, बाधा दौड़, बॉल कैचिंग विद म्यूजिक इन सर्कल एवं कबड्डी तथा महिला वर्ग के लिए म्यूजिकल चेयर, बैलून विद कप, फिल ग्लास विद बैलून एवं 100 मीटर बाधा दौड़ शामिल रहीं।
इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बैलून रेस में अजीत (प्रथम), हेमंत (द्वितीय),50 मीटर बाधा दौड़ में हेमंत (प्रथम), मुकेश (द्वितीय),बॉल कैचिंग विद म्यूजिक इन सर्कल में सोनू (प्रथम), हेमंत (द्वितीय) रहे तथाकबड्डी में रणवीर एंड टीम (विजेता), राजेश एंड टीम (उपविजेता) रही। महिला वर्ग में म्यूजिकल चेयर में गुड्डी (प्रथम), नीतू (द्वितीय),बैलून विद कप:में (प्रथम), अंजलि (द्वितीय),फिल ग्लास विद बैलून मेंअंजलि (प्रथम), संतोष (द्वितीय) तथा 100 मीटर बाधा दौड़ में सुमन (प्रथम) व अंजलि (द्वितीय) रहीं।
प्रतियोगिता में विजेताओं को विद्यालय के प्रबन्धक डा. हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या डा. दीप्ति शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में गजेंद्र सिंह यादव,विजय शर्मा,सोनिया कोचर,प्रियाँक सक्सेना,प्रवीण शर्मा,मीनाक्षी,आज़ाद,विनय, विशाल,नौशाद एवं छत्रसाल राजेन्द्र निगम आदि की मुख्य भूमिकाएँ रहीं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh