पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल
Greater noida‘ऊँची दुकान फीके पकवान’ ये कहावत आज उस समय सत्य हो गयी जब ग्रेटर नोएडा के नामी स्कूल की कैंटीन में परोसे गए भटूरे में कीड़ा निकला।
जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें अभिभावक हंगामा करते नजर आ रहे है।मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल में बच्चे स्कूल की कैंटीन में छोले भटूरे खाने गए थे। जब उन्होंने छोले भटूरे लिए तो भटूरे में कीड़ा निकला।भटूरे में कीड़ा देख कर अभिभावक भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया।स्कूल कैंटीन के खाने में कीड़ा मिलने की बात सुनते ही वहां मौजूद अन्य लोग भी जुट गए।अभिभावकों ने हंगामा करते हुए स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कैंटीन में खानों के दाम अधिक होने के बावजूद उसकी स्वच्छता और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

कैंटीन में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।वहीं, स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh