पहलगाम मे आतँकवादी हमले मे मारे गये पर्यटकों श्रद्धांजलि
Noida :कश्मीर के पहलगाम मे आतँकवादी हमले मे मारे गये पर्यटकों व हिंदू परिवारों की आत्मा की शांति और क्रूर अतंकवादियो के विरोध मे आज जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा स्थित सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 41 Noida में कैंडल मार्च व शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संस्था के अध्यक्ष दीपांशु शर्मा ने बताया कि इस घटना ने पूरे देश को झगझोर कर रख दिया जिसके बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है।आज लोग घर से बाहर पर्यटक स्थलों पर जाने से डरे हुए है जो अति निन्दनीय है।

इस मौके पर अंकित नागर, अजय चौहान,सौरभ बैसोया,अमित मावी,किरण जी,अंकित गौतम,मोहित कुमार,मनीष पांडेय,नीरज चौधरी,मांगेराम नेता जी,अनमोल सहगल,हैप्पी पंडित,शिवम पाठक,निशु उपाध्याय,मनीष राणा आर्यन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Read this also:-Noida :पहलगाम आतंकी हमले के पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh