परिवहन विभाग
Noida आज परिवहन विभाग की नीतियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन भानु ने प्रदर्शन किया।भानू के बैनर तले हजारों की संख्या में ऑटो चालक ऑटो के साथ सिटी सेंटर से पैदल मार्च करते हुए एआरटीओ कार्यालय नोएडा सेक्टर 32 पर पहुंचे।
इस दौरान एआरटीओ सियाराम वर्माउदित नारायण एनफोर्समेंट, एसीपी ट्रैफिक, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ वार्ता हुयी। वार्ता में आठ मांगों पर व्यापक चर्चा हुई सभी मांगों पर सहमति जतायी गयी।एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया की एक जिला एक परमिट और जनपद गौतम बुद्ध नगर को संपूर्ण संभाग का दर्जा दिलाने के संबंध में सरकार से बात हुई है सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाया है आपकी यह दो मांगे है जल्द पूरी होगी।बीके भानु के परिवहन मंत्री व आटो यूनियन के अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लंबा आंदोलन करेंगे।
बीकेयू भानु के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि परिवहन विभाग और यातायात अधिकारियों का रवैया बहुत ही खराब है अगर अधिकारियों ने अपना नजरिया नहीं बदला तो पूरे गौतम बुद्ध नगर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।इस वार्ता के बाद अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि कल नोएडा के कंट्रोल रूम मेंएआरटीओ सियाराम वर्मा,
डीसीपी ट्रैफिक व आरटीओ गाजियाबाद के साथ वार्ता होगी।
प्रदर्शन में मुख्य रुप से प्रेम सिंह भाटी,राजवीर मुखिया, विकास गुर्जर, महेश तंवर,सुभाष भाटी, डाक्टर रोहिताश,हरेन्द्र बैसोया, समाजसेवी विक्रम सेठी,राजकुमार,मोनू,सतपाल,आनंद, अनिल बसोया,रहीसुद्दीन,अनिल प्रजापति,सुधीर ठाकुर,जय सिंह, उमेश पाल,पुष्पेंद्र,कुलजीत पाल, नरेंद्र,पवन पंडित, धनंजय, सलमान,ऋषि अवाना,अनिल अवाना,अतुल देव सोलंकी, वीपी सिंह,गोविंद मंडल,ओमप्रकाश, आदित्य,शीशपाल,लाल पाल आदि लोग मौजूद रहे।