परिवहन विभाग की नीतियों के खिलाफ 15 जुलाई को ARTO कार्यालय का घेराव
Noida भारतीय किसान यूनियन भानु व अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता परिवहन विभाग की नीतियों के खिलाफ 15 जुलाई को ARTO कार्यालय का घेराव करेंगे।
ऑटो के लिए एक जिला एक परमिट समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।भारतीय किसान यूनियन भानु के परिवहन मंत्री चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि नौ जुलाई को छलेरा के बारात घर में एक बैठक हुई थी।बैठक में ऑटो और इससे जुड़ी अन्य यूनियन के साथ भानु ने धरने प्रदर्शन का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मांगों में जिले में ई ऑटो और रिक्शा के पंजीकरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने,20 हजार निजी बाइक टैक्सी को बंद करने और जिले में दिल्ली की तर्ज पर ऑटो के लिए एक परमिट शामिल है।
इसके अलावा पिक एंड ड्रॉप और ऑटो स्टैंड जहां खड़े होते हैं, वहां पर इसके बोर्ड लगाने, यातायात पुलिस,पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा मैनुअल चालान पर प्रतिबंध लगाया जाए।सीज की गई गाड़ियों के सामान की संपूर्ण गारंटी सुनिश्चित करने,गौतमबुद्ध नगर को गाजियाबाद संभाग से कटकर पूर्ण संभाग का दर्जा दिए जाने और लाइसेंस व फिटनेस को निजी हाथों में न सौंपने की मांग शामिल है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी लाइसेंस केंद्र पर सिर्फ परीक्षा पास कराने के लिए पांच हजार रुपया खुलेआम लिया जाता है। पैसा न देने पर परीक्षा में फेल कर दिया जाता है।