पथ विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान
Noida आज पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान गौतमबुद्धनगर के सौजन्य से जे जे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा में स्थित शिव दुर्गा मन्दिर में स्वागत सम्मान एवं पथ विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथिभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणीसदस्य(किसान मोर्चा) अशोक चौहान एवं त्रिपुरा के प्रभारी विरेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा व भारतीय मजदूर संघ के सुरेन्द्र पाल प्रजापति आदि का स्वागत सम्मान किया गया तथा नोएडा क्षेत्र के पथ विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान किये जाने पर चर्चा की गयी।इस दौरान पथ विक्रेताओं की समस्याओं से संबंधित 21 सूत्रीय मांग ज्ञापन प्रार्थना पत्र भाजपा के रेहडी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजीत प्रताप सिंह के नाम से विरेन्द्र गुप्ता जी को सौंपा गया।
कार्यक्रम में पटरी के दुकानदारों को संबोधित करते हुए अशोक चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पथ विक्रेताओं के लिए जो पथ विक्रेता अधिनियम 2014 बनाया गया है सभी अधिकारियों को उसके नियमों का पालन करते हुए पथ विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान करना पडेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
सभी अधिकारियों को नियमानुसार कार्य करना पड़ेगा और पथ विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए उन्होंने आश्वासन दियाऔर कहा कि किसी भी पथ विक्रेता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।नियमानुसार उसका सर्वे कराकर सब का पंजीकरण कराया जायेगा।
सभी को व्यवस्थित किया जायेगा किसी भी पथ विक्रेता के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा।विरेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि पटरी के दुकानदारों की समस्याओं से संबंधित जो 21 सूत्रीय मांग ज्ञापन पत्र जो पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियों के द्वारा आज मुझे सौपा गया है मैं ईमानदारी के साथ इस मांग पत्र को प्रदेश संयोजक के पास पहुंचाऊंगा ओर प्रदेश संयोजक से वार्ता करके पटरी के दुकानदारों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।इस मौके पर सुरेन्द्र पाल प्रजापति एवं रविन्द्र साह ने भी पटरी के दुकानदारों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अशोक चौहान, विरेन्द्र गुप्ता,अवधेश कुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र पाल प्रजापति, ब्रहमपाल सिंह, तथा सैकड़ों पथ विक्रेता उपस्थित रहे।