पत्रकार जनसेवा फाउंडेशन
Noida पत्रकारों की जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ जाती है,क्योंकि पत्रकार को देश का चौथा स्तम्भ कहा जाता है।यह बातें रविवार को संपूर्ण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाटी ने नोएडा के सेक्टर-53 स्थित राष्ट्रीय पत्रकार
जनसेवा फाउंडेशन के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कही।
उन्होंने कहा पत्रकार को जनसमस्याओं की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।क्योंकि जनसामान्य को उनसे ज्यादा उम्मीदें जुडी होती है। पत्रकार को जनसरोकार से जुड़े मुद्दों, सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाना चाहिए। जिससे जनता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।इस मौके पर पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने सभी पत्रकार साथियों व समाजसेवियो का फूल मालाओं व पटका पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने कहा कि पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन का उद्देश्य गरीब व समाज के पिछले लोगों को न्याय दिलाना, जनपद के सभी पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जिससे भविष्य में कोई बीमारी या कोई दुर्घटना में इलाज का अभाव ना हो।इसके अलावा आम जनता को प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं व उनके अधिकारों केके बारे में जागरुक करना।
इस मौके पर पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्षविशाल तोमर,महासचिव एस के सिंह,कोषाध्यक्ष आई डी शर्मा,राष्ट्रीय सदस्य एम एस तोमर, प्रेम बाबा,सचिन यादव व राजेश गुप्ता,आर बी सिंह यादव,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र अवाना,गौतम बुद्धनगर रिपोटर के जिलाध्यक्ष प्रभाकर दुबे,संपूर्ण जन कल्याण समिति के सदस्य संजय जैन व दीपक भाटी, देवनाथ मिश्रा,शीतल प्रजापति,डाँ अनुपकुमार , डॉ प्रमोद सागर राममहेश,मिंकू सिंह,अभिनाश सिंह,प्रफुल्ल पांडेय आदि पत्रकारों व समाजसेवियों का आगमन हुआ।