Noida Media Club
Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. से शुक्रवार को Noida Media Club के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की, मुलाक़ात के दौरान क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लोकेश एम से चर्चा की ।
इस दौरान अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सीईओ को अवगत कराया कि शहर में ख़बर एकत्र करने के लिए पत्रकारों एवं छायाकारों को अलग अलग जगह घूमना पड़ता है और वाहन पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है,समस्या को सुनने के बाद सीईओ ने जल्द से जल्द क्लब के सदस्य पत्रकारों के लिए पार्किंग सुविधा निःशुल्क कराने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जल्द से जल्द कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए
वहीँ सीईओ के समक्ष Noida Media Club के सेक्टर 29 स्थित भवन को क्लब के नाम पर स्थाई आवंटन कराए जाने की बात भी रखी गयी जिसको लेकर उन्होंने आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को पारित कराने की बात कही।मुलाक़ात के दौरान क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सम्मुख पत्रकारों की अन्य समस्याओं को भी रखा, जिन्हें उनके द्वारा जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात के दौरान महासचिव जयप्रकाश सिंह,उपाध्यक्ष अमित चौधरी,सचिव जगदीश शर्मा और कोषाध्यक्ष मनोज वत्स उपस्थित रहे।