Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida:18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का रंगारंग शुभारंभ

Noida:18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का रंगारंग शुभारंभ

फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025

Noida:18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का रंगारंग शुभारंभ अत्यंत धूमधाम के साथ हुआ।यह प्रतिष्ठित महोत्सव पिछले 18 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और युवाओं के बीच अपनी मजबूत पहचान बना चुका है।

मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष, Noida फिल्म सिटी के संस्थापक और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि मारवाह स्टूडियो विश्व के टॉप 10 फ़िल्म संस्थानों में अपना स्थान बनाए हुए है।हमारे स्टूडेंट आज फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं और आज हमारे संस्थान लगभग 50 हज़ार छात्र मुंबई फिल्म नगरी में काम कर रहे है।संदीप मारवाह ने इस अवसर पर सिनेकाइंड अवॉर्ड का पोस्टर भी लॉन्च किया।उद्घाटन समारोह में फ़िल्म, कला, मीडिया और राजनीतिक जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।पर्यावरणविद एवं भारत की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा की हमें ईश्वर की बनाए हुए बेजुबान जानवर से प्रेम करना चाहिए इस फेस्टिवल में कहूंगी कि फिल्मे बहुत बड़ा माध्यम है समाज की सोच बदलने का ,  प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए कहा की फिल्मो में आना है तो छोटी छोटी बारीकियों की और तकनीकी की जानकारी का होना जरुरी है

साथ ही मेहनत के साथ आंख कान का खुला होना भी जरूरी है आज फिल्मो का दायरा भारत तक सीमित नहीं है अपितु विश्वपटल पर रिलीज़ हो रही है.  अध्यक्ष, प्रसार भारती नवनीत कुमार सहगल, सुनीता आहूजा  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, टी.पी. अग्रवाल — संरक्षक, एफएफआई, अभय सिन्हा IMPA, फिरदौसल हसन  अध्यक्ष, IMPPA, एक्टर मुकेश त्यागी ने कहा कि फिल्मे और ओटीटी प्लेटफ़र्म बहुत लोगो को काम दे रहे है काम की कमी नहीं है  अध्यक्ष, तुषार अमरीश गोयल  FFI, साक्षी मेहरा फ़िल्म निर्देशक (“द ताज स्टोरी”),  पंचायत  के फैजान मालिक व दर्शन जरीवाला ने भी उपस्थित होकर फेस्टिवल की शोभा बड़ाई इस अवसर पर  समारोह के दौरान विमला आर्ट्स द्वारा निर्मित कलाकृतियों की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। फाउंडर ट्रस्टी कंचन मेहरा ने बताया कि इस वर्ष ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में उनके कलाकारों की रचनाओं का एक उत्कृष्ट संग्रह प्रदर्शित किया जा रहा है।

प्रदर्शित पेंटिंग्स अपनी रचनात्मकता, सांस्कृतिक विविधता और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं। कला समीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, प्रशांत मालिक राहुल शामिल हुए राहुल भी शामिल हुए इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख हैं: कमांडर के.एल. गंजू — भाजपा प्रवक्ता, महामहिम अलेमत्सेहाय वोल्डेमारियम , महावाणिज्य दूत, कोमोरोस, महामहिम ओडे हातिम मोहम्मद राजदूत, इरिट्रिया, महामहिम अल्बर्टो एंटोनियो गुआनी  सीडीए, इराक, महामहिम कार्लिटो नून्स — राजदूत, उरुग्वे, महामहिम जुआन अंगुलो  राजदूत, तिमोर लेस्ते चिली, पनामा, पेरू एवं बांग्लादेश से आए अन्य वरिष्ठ अधिका शामिल हुए।

अंत में संदीप मारवाह ने मेनका गांधी को हिंदी सिनेमा संरक्षक सम्मान अवॉर्ड व मधुर भंडारेकर को हिंदी सिने रतन अवॉर्ड के साथ आए हुए सभी अतिथियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र