नोएडा सेक्टर 142 शहदरा गाॅव मे बिल्डर के विरोध मे 33 वे दिन धरना जारी रहा। किसानो ने कहा सरकार का रवैया किसानो के प्रति अच्छा , नही रहा है ।जमीनो की बिना कोई सूचना दिये प्राधिकरण जमीन अधिगृहण कर बिल्डरो को अवंदित कर देती है और मोटा मुनाफ़ा कमा कर रही है! आज तक प्राधिकरण ने किसानो की मांगो को पूरा नहीं किया ! धरने मे मौजूद किसान नेता विपिन तिलपता ने कहा हम प्रशासन और प्राधिकरण के अन्याय नहीं सहेंगे !जब तक इन्साफ नहीं मिलेगा ,धरना जारी रहेगा
इस मौके पर प्राधिकरण के भूलेख विभाग के पदधिकारी देवेन्द्र प्रताप और लेखपाल परवेश दीक्षित पहुचे और किसानों को आश्वासन दिया कि बिल्डर का काम जब तक नहीं चलेगा जब तक किसान की जमीन की पैमाइस पूरी नहीं हो जाती। इस मौके पर बलराज भाटी विपिन खारी तिलपता वीर सिंह भाटी आदि मौजुद रहे । नोएडा सेक्टर 142 शहदरा गाॅव मे बिल्डर के विरोध मे 33 वे दिन धरना जारी