Noida पुलिस का सम्मान
Noida बीते दिनों नोएडा के सैक्टर-56 स्थित टी-प्वाइंट (मदर डेयरी, सैक्टर-11 के पास) पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए एक बदमाश गिरफ्तार किया।
पकड़े गए बदमाश के पास से महिलाओं से लूटे गए गहनों और सामान की भारी मात्रा में बरामदगी हुई।इस बहादुरी और तत्परता से की गई कार्रवाई की पूरे नोएडा जनपद, गौतम बुद्ध नगर में सराहना की जा रही है। इसी क्रम में Noida व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा सैक्टर-24 कोतवाली में SHO श्री श्याम प्रकाश शुक्ला, चौकी इंचार्ज सैक्टर-11 श्री राहुल कुमार, चौकी इंचार्ज सैक्टर-22 श्री विकास राणा एवं उनकी पूरी टीम का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छों से भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित Noida व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री ओमवीर अवना ने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां समाज में कानून और सुरक्षा के प्रति विश्वास को मज़बूत करती हैं।”
Noida व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक चौधरी वेदपाल सिंह, ने पुलिस के इस कार्य की खुले दिल से सराहना की और कहा कि “थोड़ी सी मुस्तैदी के साथ यदि पुलिस व्यापारीयों और आम नागरिकों की रक्षा करती रहे, तो हमारा समाज और भी ज्यादा सुरक्षित और संपन्न बन सकता है।”वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भड़ाना, ने कहा कि “पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच समन्वय हमारे शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस मौके पर चौधरी जोगिंदर फागना, महासचिव मुख्त्यार प्रजापति, उपाध्यक्ष विरेंद्र (लीलू), अरविंद चौहान, रमेश चौरसिया, जितेंद्र सेक्टर 20, रामा टेलर, एम. के. दत्ता, संजय गुप्ता, डॉ. विनोद, मनोज शर्मा, विपिन कुमार सहित कई अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।
Noida व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन पुलिस प्रशासन के इस साहसिक कार्य की सराहना करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार की तत्परता की अपेक्षा करता हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh