सफाईकर्मी के साथ मारपीट
Noida में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक युवक सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर रहा है।उसके बाद हाथ में पिस्टल लेकर उसको धमकी देता है।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसका पूरा वीडियो बना लिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।पीड़ित का आरोप है कि मामूली सी बात को लेकर युवक ने उसके साथ मारपीट की व पिस्टल दिखाकर धमकी दी।बता दे कि आसपास के लोगों के रोकने के बाद भी युवक ने किसी की नहीं मानी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक एक राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के होशियापुर गांव की है।शनिवार सुबह नौ बजे के करीब गांव की गली नंबर 4 में एक सफाईकर्मी साफ सफाई में कर रहा था।

साफ सफाई करते वक्त सफाईकर्मी का कूड़ेदान गली में खड़ी फॉरच्यूनर कार से टकरा गया। जिसके बाद कार सवार युवक अपनी कार से बाहर आया और सफाईकर्मी को धमकाने लगा। इतना ही नहीं दबंग युवक ने सफाईकर्मी को गालियां भी दीं और हाथ भी उठाया। इसके बाद कार में दोबारा बैठते-बैठते पिस्टल दिखाकर सफाईकर्मी को डराया, वहीं आस पास खड़े लोगों ने उस युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना।
इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।घटना का संज्ञान लेते हुए सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम योगेश यादव है।यह युवक एक राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है।इस मामले को लेकर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद का कहना है
कि घटना क्रम में टीम गठित कर का जांच की जायेगी।मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जा रहे हैं, आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh