Grape 3 लागू
Noida : दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और बिगड़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के स्टेज-3 को लागू कर दिया है।
इसके तहत Noida सहित एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है। नोएडा प्राधिकरण ने नागरिकों, संस्थाओं और निर्माण एजेंसियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी को ग्रेप 3 की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और अर्थदंड (जुर्माना) भी लगाया जा सकता है, इस दौरान मेट्रो रेल, अस्पताल और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक हित की परियोजनाओं को छोड़कर अन्य सभी निर्माणाधीन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

बी एस 3 पेट्रोल और बी एस 4 डीज़ल चारपहिया वाहनों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक रहेगी,Noida में संचालित सभी रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट्स को तत्काल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।सभी स्टोन क्रशर यूनिट्स को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।साथ ही किसी भी प्रकार की इमारतों के ध्वस्तीकरण की अनुमति नहीं होगी।
Noida प्राधिकरण द्वारा निर्देशित किया गया है की सभी नागरिक, संस्थाएँ और निर्माण एजेंसियाँ ग्रेप 3 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई और आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
