Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida में कल से नहीं मिलेगा गंगाजल,पानी की हो सकती है क़िल्लत

Noida में कल से नहीं मिलेगा गंगाजल,पानी की हो सकती है क़िल्लत

पानी की क़िल्लत

Noida में कल सेगंगाजल की सप्लाई बंद कर दी जायेगी।जिसकी वजह से Noida में रहने वाले लाखों लोगों को अगले 20 दिनों तक पानी संकट का सामना करना पड़ सकता है।

बता दे कि हरिद्वार से आने वाली गंगनहर की वार्षिक सफाई के कारण बुधवार रात 12 बजे से 20 अक्टूबर तक गंगाजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी।वही Noida प्राधिकरण ट्यूबवेल और टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई बनाए रखने का दावा कर रही हैं,लेकिन नोएडा की बढ़ती आबादी के कारण हाईराइज और पुराने इलाकों में दिक्कत बढ़ सकती है।आपको बता दे कि प्रत्येक वर्ष दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर की सफाई के लिए पानी की आपूर्ति रोकी जाती है।इस साल भी 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

गंगनहर के एक्सईएन विकास त्यागी के अनुसार, हरिद्वार से आने वाले रास्ते में मशीनों और रेगुलेटरों की पूरी तरह सफाई की जाएगी ताकि भविष्य में पानी का प्रवाह सुचारु रहे।अधिकारियों का कहना है कि पानी दिन में एक बार उपलब्ध कराया जाएगा। Noida की कुल 400 एमएलडी पानी की जरुरत में से 240 एमएलडी गंगाजल से पूरी होती है।सामान्य दिनों में 200 एमएलडी तक गंगाजल मिलता है और बाकी 200 एमएलडी भूजल से पूरा किया जाता है।

अब गंगाजल की सप्लाई रुकने पर लगभग 60 एमएलडी पानी की कमी आ सकती है।Noida प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि 10 रैनीवेल और 300 से अधिक ट्यूबवेल फुल क्षमता से चलाए जाएंगे।जरूरत पड़ने पर सेक्टर-12, 20 और हाईराइज सोसायटियों में टैंकर भेजे जाएंगे।इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल कर लोग टैंकर मंगवा सकते हैं।पानी सप्लाई को लेकर लोगों के लिए जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि पानी का स्टॉक पहले से भरकर रखें। गैर-जरूरी जगह पानी की बर्बादी रोकें।

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पानी की दिक्कत होने पर लोग कॉल सेंटर के फोन नंबर 0120-2425025, 26 और 27 नंबर पर संपर्क सकते हैं।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र