भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से मिला
नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम और ओएसडी अविनाश त्रिपाठी से मिला। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम को बताया कि गांव बरोला के कश्यप समाज के किसानों की अगहापुर गांव के माजरे में लगभग 100 वर्ष पुरानी आबादी है
जो मौजूदा समय में सेक्टर 42 में आती है। कश्यप समाज के किसानों की यह आबादी राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जिसका खाता संख्या 767 है और खतौनी वर्ष 1981 से वर्ष 1991 तक आबादी दर्ज होना दर्शाती है परंतु वर्ष 1992 में इस आबादी को नोएडा प्राधिकरण ने जबरन अधिग्रहण कर लिया लेकिन नक्शा 11 में भी भवन नलकूप आदि दर्शा रखे है
लेकिन कश्यप समाज के सभी किसान अपने-अपने घर बनाकर आज भी मौके पर निवास कर रहे हैं और ना ही कोई प्रतिकार प्राप्त किया है।वर्क सर्कल और नियोजन विभाग ने बिना मौका देखें गलत तरीके से कश्यप समाज की इस आबादी के लिए जाने वाले 30 फीट चौड़े रास्ते में गलत ढंग से 5 प्रतिशत के प्लॉट लगा दिए हैं।
कल दिनांक 26 सितंबर 2023 को नोएडा प्राधिकरण रास्ते की जमीन पर कब्जा देने आया तो कश्यप समाज के लोगों को पता चला कि उनके 30 मीटर चौड़े रास्ते में नोएडा प्राधिकरण ने गलत ढंग से 5 प्रतिशत के प्लॉट प्रभावशाली लोगों के लगा दिए हैं। कश्यप समाज की आबादी में जाने वाले रास्ते पर कब्जा देने आए नोएडा प्राधिकरण के दस्ते को भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारी एवं कश्यप समाज ने वापस लौटा दिया था और नोएडा प्राधिकरण को अपने मनसूबों में कामयाब नहीं होने दिया
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि किसान संगठनों को किसानो की मदद/भला करना चाहते हैं तो उन्हें किसनो की मदद धरातल से लेकर सरकारी दफ्तरों तक साथ देकर कलम की ताकत तक किसानो की मदद करनी होगी जिससे कोई भी अधिकारी किसानों का शोषण न कर पाए और गलत कार्यों की पुर्नवृत्ति ना हो।नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि कश्यप समाज की आबादी को जाने वाले रास्ते को बंद नहीं किया जाएगा।
जल्दी किसानों के साथ न्याय किया जाएगा।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान, युवा मोर्चा के प्रवक्ता विमल त्यागी, तरुण भाटी,प्रिंस भाटी, सोनू चपराना,प्रमोद भाटी, फिरे चौहान, कृष्णपाल, सोनू ,अर्जुन सिंह, कृष्णपाल ,विनोद कुमार, राहुल कश्यप, अमित कश्यप, अंकित कश्यप, अर्जुन कश्यप, हिमांशु कश्यप, जयावती, इंद्रेश कश्यप, बेबी ,लाली कश्यप ,सीमा कश्यप, बबली कश्यप, काजल कश्यप,पूजा कश्यप, पूनम कश्यप आदि मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar