Noida अतिक्रमण
Noida अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ करवाई करते हुए आज Noida प्राधिकरण ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ Noida पुलिस को शिकायत दी है।
बता दे कि Noida के ग्राम रोहिल्लापुर के खसरा संख्या 167 व 168 की 1800.00 वर्ग मीटर भूमि पर पवन राघव व अन्य व्यक्तियों द्वारा अराजकता दिखाते हुए दिन-दहाडे एवं रात में ग्राम शाहपुर के खसरा संख्या 507 व 508 बताते हुए कब्जा करना शुरु कर दिया था।जोकिप्राधिकरण की ज़मीन है।प्राधिकरण के अवर अभियन्ता हरेन्द्र सिंह मलिक एवं लेखपाल शरद कुमार द्वारा थाना सेक्टर-126 में दी गयी अपनी शिकायत में बताया कि अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्राधिकरण की चारदीवारी एवं चेतावनी बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर अपना बोर्ड लगा दिया गया।
प्राधिकरण के विरोध करने पर लगभग 30-40 गुन्डे टाईप के व्यक्तियों द्वारा 30-40 प्राधिकरण के कर्मियों को धमकाया गया।पुलिसबल के सहयोग से प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए रात में किये गये अतिक्रमण को हटाकर प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा करने के मनसूबों को नाकाम दिया गया।प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार इस भूमि की लागत लगभग 25 करोड के आसपास आंकी गयी है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

