Noida Authority
Noida Authority ने बुधवार को सेक्टर-110 स्थित ग्रुप हाउसिंग परियोजना पर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन तीन टावरों और दस दुकानों को सील कर दिया।
यह कार्रवाई परियोजना से संबंधित गंभीर अनियमितताओं और प्राधिकरण के नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है। प्राधिकरण द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, भूखण्ड संख्या जी.एच. 5 का पट्टा प्रलेख 29 दिसंबर 2009 को मैसर्स ग्रेनिटेट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में किया गया था। जिसमें कुल 31 टावर और 4018 यूनिट स्वीकृत हैं। प्राधिकरण के अनुसार, डेवलपर ने 702.59 करोड़ की देयता का भुगतान नहीं किया और मानचित्र की वैधता समाप्त होने के बाद भी परियोजना पर निर्माण कार्य जारी रखा गया था।
इससे पूर्व भी Noida Authority ने परियोजना के तीन टावर सील किए थे। बाद में आवंटी द्वारा 08 फरवरी 2024 को मानचित्र पुनर्वैधीकरण हेतु आवेदन दिया गया, जिस पर Noida Authority ने आपत्तियां दर्ज की थीं। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जब तक मानचित्रों का पुनर्वैधीकरण नहीं होता, तब तक कोई भी निर्माण कार्य न किया जाए। निर्देशों का पालन न करने पर बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर तीन टावर और दस दुकानों की सीलिंग कर दी।
Noida Authority ने सभी डेवलपर्स और आवंटियों को चेतावनी दी है कि वे नियमानुसार कार्य करें और समय पर देयताएँ जमा करें,अन्यथा इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh


