वायु प्रदूषण
Noida प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा सैक्टरों ग्रामों के विभिन्न बीस स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें लोगों को ग्रेप की गाईड लाईन्स एनजीटी के नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
नोएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु Noida के समस्त क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर बीस टैंकरों तथा दस ट्रक माउण्टेड एंटी स्मॉग गन के माध्यम से एक सौ बीस किमी लम्बाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया, जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर रूप से 14 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से 340 किमी मुख्य मार्गों पर वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सफाई का कार्य कराया जा रहा है तथा उद्यान विभाग द्वारा पांच टैंकरों के माध्यम सेट्रल वर्ज पर लगे पेड-पौधे इत्यादि की धुलाई का कार्य कराया गया। Noida क्षेत्र के विभिन्न निर्माण स्थलों पर 50 एन्टी स्मॉग गन मशीनों का संचालन किया गया।
Noida प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा प्रत्येक दिन वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु विभिन्न निर्माण परियोजनाओं, मार्गों एवं खुले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिन निर्माण स्थलों पर निर्माण सामग्री को ग्रीन नेट से ढककर, पानी का छिडकाव व निर्माण स्थलों के चारों ओर मेट्रो शीट, ग्रीन कारपेट इत्यादि, GRAP गाइडलाइन्स तथा हरित अधिकरण न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही एवं अर्थदण्ड अधिरोपित किया जा रहा है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh