स्कूलों में बम रखे होने की झूठी अफवाह फैलाने वाले नाबालिक बालक को अभिरक्षा में लिया
Noida थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में स्थित चार स्कूलों हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को रात करीब 12ः30 बजे एक ई-मेल के माध्यम से बम होने की धमकी प्राप्त हुई थी। ई-मेल में स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और यह कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं।
इस सूचना से स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया। सभी चारों स्कूलों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने पहले स्कूलों को पूरी तरह से खाली करवा लिया और सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके बाद, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सघनता से स्कूल परिसर की जांच की गई। सघन चेकिंग के दौरान, किसी भी प्रकार का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई, जिससे यह साबित हुआ कि प्राप्त सूचना झूठी और निराधार थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और सभी स्कूलों को फिर से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी।
उपरोक्त घटना के संबंध में वादी मुकदमा द्वारा थाना सेक्टर-126 पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 24/25 धारा 212/351(4)/352 बीएनएस व 67डी IT ACT एक्ट पंजीकृत कराया गया है
पुलिस कमिश्नर द्वारा इस गंभीर मामले के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे इन निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 06.02.2025 को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम के साथ मिलकर ई-मेल के ट्रैकिंग से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी बाल अपचारी की पहचान की गयी और उसे उसकी आवासीय स्थान सरिता विहार, दिल्ली से अभिरक्षा में लिया गया।
बाल अपचारी निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है, जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष है। बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।