प्रभू जगन्नाथ के दर्शन करने उमड़े लोग
Noida सेक्टर-121 स्थित जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर-33 के इस्कॉन मंदिर मेंगुरुवार को नेत्र उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु केदर्शन किए।
देव स्थान अथवा स्नान पूर्णिमा के बाद परंपरा के अनुसार भगवान 15 दिनों तक बीमारपड़ते हैं। इस दौरान भगवान भक्तों को दर्शन नहीं देते। गुरुवार को 15 दिनों बाद प्रभु जगन्नाथ नेअपने नेत्र खोले और भक्तों को नेत्रोत्सव दर्शन दिए। इस दौरान विशेष अनुष्ठान के साथ प्रभुजगन्नाथ को नया वस्त्र धारण कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आमंत्रित पुजारियों केसानिध्य में भगवान की पूजा हुई। इसके बाद महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सालिया। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
रथ यात्रा आज निकाली जाएगी इस्कॉन मंदिरकी रथ यात्रा शुक्रवार शाम चार बजे सेक्टर-18 से शुरू होगी। यह अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एमचौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अडोब चौक होते हुए सायं 7 बजे इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी।
सेक्टर-121 में जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। यह सेक्टर 71 बाबा बालक नाथमंदिर तक जाएगी।