सिंगल यूज प्लास्टिक
Noida : प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है। Noida शहर को अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं देशभर में प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा निरंतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े नियमों के अनुपालन को लेकर जमीनी स्तर पर निरीक्षण किए जा रहे हैं
तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) के नेतृत्व में सेक्टर-3, डी-12 स्थित मैसर्स जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड (ई-कॉमर्स स्टोर एवं क्लाउड किचन) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रतिष्ठान को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में पाया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। जिसमें अपशिष्ट पृथक्करण एवं भंडारण के संबंध में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था,कचरे का उचित एवं वैज्ञानिक तरीके से निपटान नहीं किया जा रहा था,कचरा अनाधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जिससे शहर में अवैध रूप से कचरा फैलाया जा रहा है,
किसी भी अधिकृत कचरा संग्रहण अथवा निस्तारण एजेंसी के साथ एमओयू नहीं किया गया था,नौएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित होने के बावजूद इसका प्रयोग किया जा रहा था वहीँ निरीक्षण के दौरान 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक (6 कार्टन) जब्त किया गया, गंभीर उल्लंघनों को देखते हुए एवं बल्क वेस्ट जनरेटर नियमों का अनुपालन न करने पर जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड पाँच लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में नियमों का पूर्ण पालन न किए जाने की स्थिति में और भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान सेक्टर-3, डी-7 स्थित पेटीएम से 5 किलोग्राम तथा डी-6 स्थित वो फूड से 5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। संबंधित प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दंड का प्रावधान है। निरीक्षण के दौरान प्रफुल्ल कुमार (ऑपरेशंस हेड, एजी एनवायरो), विकास कुमार (ऑपरेशंस मैनेजर, एजी एनवायरो), अभिज्ञानम (आईईसी एक्सपर्ट), सूरज सिंह (डिवीजन इंचार्ज) एवं मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति (एनजीओ) के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

