चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क
Noida पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के मुख्य कार्यालय में बने बच्चों के ट्रैफिक पार्क का रखरखाव करने से नोएडा प्राधिकरण ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
जिसकी वजह से यहाँ लाखों रुपए के झूले ,चलने वाली ट्रैन आदि चीजें जंग खाने लगे हैं।इसमामले की गंभीरता को देखते हुएनोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने झूलों को गाँवों के सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाने की मांग नोएडा विधायक पंकज सिंह से की।इस सम्बन्ध में नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने नोएडा पुलिस को लगाई एक आरटीआई में इसका जवाब माँगा तो पुलिस कमिश्नरेट ने कहा था कि सेक्टर 108 स्थित कार्यालय अस्थाई रूप से आवंटित है , पार्क की देखरेख नोएडा प्राधिकरण की ज़िम्मेदारी है।

सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर डॉक्टर रंजन तोमर ने जब नोएडा प्राधिकरण से यह जानकारी मांगी की नोएडा प्राधिकरण चिल्ड्रन पार्क की देखरेख क्यों नहीं कर रहा है तो इसके जवाब में नोएडा प्राधिकरण ने कहा है की उद्यान विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है की उल्लेखित पार्क का प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षण नहीं किया जाता है।समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए
कहा की नोएडा पुलिस और Noida प्राधिकरण द्वारा पार्क की देखरेख से मनाही के बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी के यह पार्क शहर का पहला अनाथ पार्क बन गया है जो आगे भी ख़राब होता चला जायेगा।