Gautam budh nagar
Gautam budh nagar में दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर इलाके के लोगों ने Liquor का लुत्फ उठाया और इस दौरान 25 करोड़ रुपये की शराब पी ली, जो एक साल पहले की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है.
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारीदी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये Liquor पर खर्चकिए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकरएक नवंबर के बीच 25 करोड रुपये की अंग्रेजी, देसी Liquor तथा बियर की बिक्री हुई है जबकि पिछलेवर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपये की Liquor बिकी थी। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष अक्टूबर में204 करोड़ रुपये की Liquor बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपये की बिकी है।
श्रीवास्तव नेबताया कि जिले में Liquorकी करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी Liquor, देसी Liquor, मॉडल दुकानऔर बीयर की दुकान शामिल हैं।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Noida चार दिवसीय महापर्व छठ का सात नवंबर को होगा शुभारंभ