भू माफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया
Greater noida– भूफ़िया के खिलाफ जारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अभियान के तहत मंगलवार को बाबा का बुलडोजर द्वारा दनकौर क्षेत्र के तालड़ा गांव में करोड़ों रुपए की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार Greater noida के वर्क सर्कल-8 के अंतर्गत गांव तालड़ा में प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए करीब 50000 वर्ग मीटर अधिसूचित एरिया को खाली कराया इस दौरान ग्रेटर नोएडा के ओ ए डी राम नारायण सिंह, जीएम. एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह,रतिक, प्रभात शंकर, प्रबंधक राकेश बाबू, स्वतंत्र वर्मा, मिथिलेश कुमार, बृजेंद्र कुशवाहा, सहायक डीपी श्रीवास्तव, रामकृष्ण तथा समस्त वर्क सर्कल के तकनीक व फील्ड सुपरवाइजर के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से योजनाबद्द् तरीके से अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया गया।
अपनी कार्रवाई के दौरान यहां बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से उखाड़ दिया गया अधिकारियों ने बताया गया कि भू माफियाओं ने बाकायदा रोड बनाकर सिविल लाइन डाली हुई थी