जिलाधिकारी को एक ज्ञापन
Noida एक कंपनी द्वारा ठेकेदार का बकाया भुगतान ना करने से आक्रोषित किसान संगठन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है।
आरोप है कि जब पीड़ित ने कंपनी से अपना बकाया भुगतान मांगा तो उसका कंपनी में प्रवेश ही बंद कर दिया। जब इसकी शिकायत पुलिस से की गयी तो पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की।भारतीय किसान यूनियन (बलराज) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय संयोजक रेखा सिवाल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता इमामुददीन ने नोएडा स्थित होजरी काम्प्लेक्स में रुट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में प्लान्ट को ठंडा करने के लिए कुलिंग मशीन बनाकर कम्पनी को देता था।कम्पनी मालिक राजीव सक्सैना कुछ पेमेंट की।
लगभग 35 लाख रुपये के बकाया भुगतान के लिए आश्वासन तो दिया लेकिन भुगतान नही किया।जब पीड़ित ने अपना बकाया भुगतान की विनती की तो कंपनी मालिक ने कम्पनी में प्रवेश करने पर ही रोक लगा दी। जिसकी वजह सेपीड़ित इमामुददीन कर्ज में डूब गया।ये ऐसा कोई पहला मामला नही है जब कंपनी मालिक ने ऐसा किया है इससे पहले भी वह कई बार लोगों के साथ ऐसा कर चुका है।बता दे कि राजीव सक्सैना एक घोटालेबाज व्यक्ति है जो गरीब लोगों से कम्पनी में काम कराकर उनकी रकम हडप कर लेता है।पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलवाने के उद्देश्य से संगठन ने न्यायालय का सहारा लिया।
जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर राजीव व उसके सहयोगियों पर 467,420 जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन फिर भी अपने निजी स्वार्थ के लिए पुलिस ने आज तक कोई कारवाई नही की है।पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी के इस मामले में कई बार बात हुयी लेकिन फिर भी आरोपी के खिलाफ आज तक कोई कारवाई नही हुयी है।भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने पुलिस प्रशासन की कार्य शैली से क्षुब्ध होकर चेतावनी दी है कि अगर रुट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव सक्सैना व उसके सहयोगियों को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर पीड़ित इमामुददीन को न्याय नही दिलाया गया
तो संगठन 21 अगस्त को फेस टू थाने पर न्याय मिलने तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठेगें।यदि उसमें किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।