ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कपड़े, कंबलों का वितरण
Noida गरीब, मजबूर असहाय मजदूर वर्ग के लोग ठंड से बेहाल है। उनकी मजबूरी को मध्य नज़र रखते हुए, महिला उन्नति संस्था द्वारा उन लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए वर्षा में भीगते हुए जिला गौतमबुध नगर के पदाधिकारियों ने आज बालिका इंटर कॉलेज के पास सेक्टर 44 एवं सेक्टर 45 नोएडा में झुग्गी बस्तियों मे जगह जगह जाकर कम्बल वितरित किये। संस्था की जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा कहा कि पहाड़ो पर भारी बर्फबारी एवं वर्षा होने के कारण सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा।
इसी सोच के साथ आज हमारी संस्था ने इस ठिठुरन से राहत दिलाने के गरीब मजदूर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कर एक छोटा सा प्रयास किया।नोएडा महानगर अध्यक्ष ऋतु भारद्वाजने भी कहा कि संस्था समय समय पर जरूरत मंद लोगों को ठिठुरती ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कपड़े, कंबलों का वितरण आदि करती रहती है । इस अवसर पर संस्था की जिला महासचिव मीना गौतम तथा अन्य सदस्य आदि भी इस नेक कार्य में उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की क्यों ना सब थोड़ा थोड़ा योगदान एवं सहयोग दे कर जरूरतमंद लोगों को इस ठिठुरती ठंड से राहत दिलाए। एक छोटा से प्रयास से जरूरतमंद के होठों पर मुस्कान आ सकती है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh