Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडानोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना को रफ्तार, एयर कार्गो टर्मिनल तक सड़क का...

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना को रफ्तार, एयर कार्गो टर्मिनल तक सड़क का 90% काम पूरा – यीडा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Jewar में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी प्रमुख कनेक्टिविटी परियोजनाएं यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। एयरपोर्ट के एयर कार्गो टर्मिनल तक पहुंच को मजबूत करने वाली सड़क अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। यमुना एक्सप्रेसवे से कार्गो टर्मिनल को जोड़ने वाली 8.25 किलोमीटर लंबी सड़क का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह की सतत निगरानी और प्राथमिकताओं के चलते यह परियोजना तय समयसीमा के भीतर आगे बढ़ रही है। प्राधिकरण के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा निर्मित यह सड़क जनवरी के अंत तक पूरी तरह तैयार कर ली जाएगी।

करीब 178 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह 30 मीटर चौड़ी सड़क एयर कार्गो के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। सड़क का 18 मीटर चौड़ा कैरिजवे भारी मालवाहक वाहनों की निर्बाध आवाजाही को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सड़क के एक हिस्से पर काली लेयर बिछाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि शेष हिस्सों पर निर्माण और गुणवत्ता परीक्षण तेजी से जारी है।

सीईओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यीडा का फोकस एयरपोर्ट आधारित लॉजिस्टिक्स को सशक्त करने पर है, जिससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के प्रमुख कार्गो हब के रूप में विकसित किया जा सके। सड़क के पूरा होते ही यमुना एक्सप्रेसवे से एयर कार्गो टर्मिनल तक मालवाहक वाहनों को सीधी और बिना रुकावट कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

दयानतपुर के पास बनेगा वीआईपी लूप

एयरपोर्ट की सुगम और सुरक्षित आवाजाही के लिए दयानतपुर गांव के पास 850 मीटर लंबा वीआईपी लूप भी प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और इसका निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जाएगा। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित इंटरचेंज का कार्य अभी धीमी गति से चल रहा है, जहां अब तक करीब 10 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका है।

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ाव

जिओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत 2414 करोड़ रुपये की लागत से बने 31 किलोमीटर लंबे छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए एयरपोर्ट को दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। जेवर क्षेत्र में आने वाला 9 किलोमीटर का हिस्सा पूरा हो चुका है और दयानतपुर के पास बना इंटरचेंज पहले ही चालू किया जा चुका है।

यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने कहा,

“एयर कार्गो टर्मिनल तक सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। काली लेयर बिछाने के साथ गुणवत्ता जांच भी की जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि जनवरी के अंत तक यह सड़क पूरी तरह तैयार हो, जिससे एयरपोर्ट के कार्गो संचालन को समय पर गति मिल सके।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र