Noida Authority
Noida Sec 58 के बिशनपुरा के स्थानीय लोगों ने पानी की आपात स्थिति को लेकर मटके फोड़कर संघर्ष किया। इस मौके पर बिशनपुरा निवासी रामकुमार तंवर ने बताया कि कस्बे में पिछले दो माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि पानी कभी-कभार आता है तो बस कुछ पल के लिए ही आता है, जिसके कारण शहर को आपूर्ति भी नहीं हो पाती है, जिसके बारे में हमने कई बार Noida Authority के जल विभाग को अवगत कराया है।
लेकिन अधिकारी अपने एसी कमरों से निकलने को तयार नहीं है और ग्रामीण वासी पानी के चलते बहुत परेशान हो रहे है ना नहाने के लिए पानी है और ना ही खाने पीने के लिए है।ख़ास कर महिलाओं को ज़्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इस अवसर पर त्रिलोक नागर ने कहा कि बार बारNoida Authority के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी गाँव में पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है गाँव की सप्लाई रोक कर सेक्टरों में पानी दिया जा रहा है ग्रामीण से भेद भाव किया जा रहा है
जल संकट
जिसको हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रकाश मुखिया,राजवीर नागर,छोटन भगत जी,इन्द्र भाटी,लज्जा कसाना,राजू तंवर,विजयपाल तंवर,हरि कसाना,अजब सिंह तंवर,सुखवीर धामा,धर्मवती,बीरो देवी,बिमला देवी,रणजीता,शुखवीरी देवी,राजकली,सुषमा, दुली तंवर,मांगेराम तंवर,नीतेश तंवर,उमेश तंवर,धर्मेन्द्र तंवर आदि बिशनपुरा निवासी मोजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar