marriage anniversary पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य कर अन्य लोगो के लिए एक मिसाल कायम की
Noida. SEC34 निवासी धर्मेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी शर्मिला शर्मा ने अपनी marriage anniversary पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य कर अन्य लोगो के लिए एक मिसाल कायम करते हैं इसी क्रम में इस वर्ष उनकी सत्रहवीं शादी के उपलक्ष्य में इस बार नोएडा में SEC 26 स्थित आई केयर इमरजेंसी क्लिनिक के माध्यम से निराश्रितों की नेत्र संबंधी गतिविधियां संपन्न की गईं।
यह शर्मा दंपति का सराहनीय कदम है।पिछले गत वर्षों में इन्होंने अपनी marriage anniversaryपर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य जैसे पिछले वर्ष जरूरतमंदों के आंखों का ऑपरेशन, अर्थ सेवियर फाउंडेशन के माध्यम से बेसहारा एवं जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन आदि उपलब्ध करवाना,उससे पूर्व कन्यागुरुकुल तथा गौशाला में सभी कन्याओ हेतु राशन, स्कूल में कॉपी-किताब, स्टेशनरी का दान तथा आई-केयर अस्पताल में नेत्रदान की शपथ तथा कई वर्षगांठ पर इन्होंने रक्तदान किया है तथा इसके अतिरिक्त अपनी पिछली वैवाहिक वर्षगाँठो पर लगाए गए पौधों की वो आजतक अपने बच्चे की तरह देखभाल करते है।
धर्मेन्द्र शर्मा एवं उनकी पत्नी शर्मिला जैसे लोग समाज के उन सभी लोगो के लिए एक संदेश है जो अपनी marriage anniversary पर बेमानी ख़र्चा कर अपने धन का दुरुपयोग करते है। शर्मा दंपति इन सभी के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।धर्मेन्द्र शर्मा बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 के अध्यक्ष, फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव एवं नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है
,जबकि शर्मिला शर्मा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सेक्टर-62 में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar