Noida Authority
Noida सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान चौधरी नेता बीसी प्रधान ने Noida Authority के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि हाईटेक सिटी का नाम सिर्फ कागज़ों में चमक रहा है
जबकि ज़मीनी सच्चाई इससे उलट है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला डीएससी रोड और विजयंत थापर पैट्रोल पम्प से बरौला तक बदहाल स्थिति में है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।चौधरी बीसी प्रधान ने कहा जनता का पैसा प्राधिकरण खा रहा है, और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा। सड़कें टूटी हैं, नाली जाम हैं और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।उन्होंने यह भी जोड़ा कि हाईटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा में यदि यही हालात हैं, तो विदेशों में इसका नाम किस विकास के आधार पर हो रहा है? बीसी प्रधान नेअधिकारियों पर लापरवाही, सुस्ती और जनहित के प्रति असंवेदनशील रवैये का आरोप लगाते हुए तत्काल सुधार की मांग की।

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि क्षेत्र में कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।बीसी प्रधान ने चेताया कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।