छठ पूजा
Noida।छठ पूजा की तैयारियों के लिए प्रवासी संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आलोक वत्स की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने पर जोर दिया गया
प्रवासी संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने कहा कि अब हम सभी को पूरे मन से छठ पूजा की तैयारियों में लग जाना चाहिए क्योंकि विगत वर्षों में हमने जो आयोजन किये हैं उससे अच्छा ही होना चाहिए, प्रवासी संघ के महासचिव अवधेश राय ने कहा कि हमें अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है, नोएडा प्राधिकरण से किये जाने वाले सभी आवश्यक कार्यवाही संघ के पदाधिकारी विकास तिवारी ने लगभग पूरा कर लिया है, इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रभागों के लिए टीम का गठन किया जा रहा है जैसे घाट की सुरक्षा, आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टीम एवं अतिथियों को निमंत्रित करने के लिये अलग टीम ।
प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि संघ का प्रत्येक सदस्य पूरे मनोयोग से छठ आयोजन को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है।बैठक में अध्यक्ष आलोक वत्स, महासचिव अवधेश राय,जितेन्द्र प्रसाद सिंह जी ,विकास तिवारी,छाया राय,अनु सिन्हा, कमलेश तिवारी, अभिनव पाण्डेय, राहुल द्विवेदी, अनुज त्रिपाठी ,अखिलेश सिंह, राजेश तिवारी, आकाश तिवारी, मीनाक्षी साही, एवं मधु सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh