चाइल्ड पीजीआई
Noida के चाइल्ड पीजीआई सैक्टर-30 में नवजात शिशु सप्ताह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नवजात शिशु सप्ताह हर वर्ष 15 से 21 नवम्बर के बीच मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 ललन के0 भारती थे।वे नेशनल निओ नेटलॉजी फोरम ऑफ़ इंडिया के प्रेजिडेंट इलेक्शन 2025 है। उन्होने बताया कि नवजात शिशु के स्वास्थ्य का देश के विकास पर गहरा असर पड़ता है। एक स्वस्थ्य शिशु ही मजबुत देश की नींव होती है।इस दौरान डॉ0 नेहा दलाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।चाइल्ड पीजीआई
Noida के निदेशक डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये नवजात शिशु विभाग को बधाई दी।उन्होने बिमार शिशुओं के उच्च गुणवत्ता से इलाज करने के लिये विभाग की सहराना की।
डॉ0 सुरेन्द्र सिंह बिष्ट भी मुख्य अतिथी के रुप में कार्यक्रम में मैजूद थे।वह भीनेशनल निओ नेटलॉजी फोरम ऑफ़ इंडिया में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।उन्होनें बिमार शिशु के ईलाज में मॉ व पूरे परिवार को भीगीदार बनाने के महत्व पर जौर दिया।उन्होंने बताया कि ऐसा करने से बच्चे की सुधार आने की सभावना बढ़ जाती है।डॉ रूची राय विभागाध्यक्ष में अपने विभाग में मिल रही सुविधाओं के बारे में सबको अवगत कराया।
डॉ सीमीदुआ विभागाध्यक्षए बल्ड बैक विभाग व डॉ अनुज शर्मा सहायक आर्य पीडियाट्रिक्स कार्डियोलॉजी ने भी नवजात शिशु की विशेष बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

