सूरजपुर में चलती बस में लगी भीषण आग
Greater noida के सूरजपुर में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब एक चलती बस में भीषण आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में बस जलकर राख हो गयी।
मैनपुरी निवासी बस चालक बबलू ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचायी।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुयी।मिली जानकारी के अनुसारमैनपुरी निवासी बस चालक बबलू बस को लेकर ड्यूटी पर जा रहा था।ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में अचानक बस में आग लग गयी।मौका पाकर बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी।घटना के समय बस में चालक के अलावा कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सीएनजी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।पुलिस ने बताया कि यह बस एक निजी कंपनी का स्टाफ लेने के लिए जा रही थी।
आग लगने की घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

