owner killing का मामला
Noida में हाल ही में हुई एक हत्या के मामले में Noida पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्या को owner killing में सुपारी देकर अंजाम दिया गया था. थानाइकोटेक-3 पुलिस ने 13 दिन पहले हुई एक ऑटो चालक की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए चार सुपारी देने वाले जल्लाद को पकड़ लिया है। ऑटो चालक की हत्या उसके पिता ने शादी और भाई ने शादी की सुपारी देकर कराई थी।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी ने बताया कि 16 जून को पुलिस लाइन के नजदीक संगम विहार कॉलोनी केपास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। शव की पहचान मूल रूप से ग्राम नंदरौली थाना गुन्नौरजनपद संभल निवासी भुवनेश कुमार पुत्र प्रकाश यादव के रूप में हुई थी। भुवनेश कुमार थानाबिसरख क्षेत्र के पटवाडी गांव में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। परिजनों ने भुवनेश कुमार कीपत्नी प्रीति यादव के पिता बुद्धसिंह यादव, भाई मुकेश यादव तथा भुवनेश के मित्र श्रीपाल केविरुद्ध संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
owner killing
परिजनों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व प्रीति यादव नेघर से भागकर परिजनों के खिलाफ भुवनेश से शादी की थी। इस बात से उसके परिजन रंजिश मानतेथे।एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से विवेचना की इस दौरान पता चला कि मृतककी पत्नी प्रीति यादव के पिता बुद्ध सिंह यादव, चाचा खडक़ सिंह ने साजिश करके अपने गांव केपास के गांव मंडोली के चार युवकों को भुवनेश की हत्या के लिए तैयार किया।
भुवनेश की हत्या कासौदा 300000 रूपये में तय हुआ। इसके बाद भाड़े के हत्यारे अवधेश निवासी नंदरौली, नीरज यादव,यशपाल, टीटू उर्फ अवधेश यादव ने भुवनेश की Noida में हत्या कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचनापर भाड़े के चारों हथियारों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से मृतक भुवनेश का लूट गयाटेंपो, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा हत्या करने की एवज में मिले300000 रूपये के जेवरात बरामद किए हैं।
एडीसीपी बताया कि इस पूरे षडयंत्र को रचने वालेआरोपियों की तलाश की जा रही है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar