Greater noida प्राधिकरण
Greater noida दनकौर के झालना गांव में पिछले कई महीनों से तथाकथित भूमाफिया 35 बीघा जमीन को अवैध रूप से प्लॉटों में बांट रहे थे।
जब इस मामले की भनक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अफसरों को लगी तो इस करोड़ों रुपए की जमीन पर बुलडोजर से ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कर लिया है। यह भूमि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आती है।मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को काफी दिनों से दनकौर के झालना गांव में अवैध प्लॉट काटने की सूचना मिल रही थी। अधिकारियों को बताया गया था कि दनकौर की 35 बीघा जमीन पर खंबे एवं सड़क बनाकर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लॉट बेचे जा रहे हैं।

प्राधिकरण के अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर कर मंगलवार को बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंचकर करोड़ों रुपए की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर लिया है। प्राधिकरण के सूत्र बताते हैं कि इस भूमि को शहदरा गांव के गोविंद उर्फ पिंकी पंडित द्वारा बेचा जा रहा था। पिंकी पंडित ने गढ़ी शहदरा, तुस्याना एवं सेक्टर 142 पुलिस चौकी के पीछे के गांव में भी करीब सौ बीघे जमीन को बेच डाला है। इन सभी जमीनों पर गरीबों को आशियाने का सपना दिखाया जाता है
जिसमें वह पूरे जीवन की कमाई लगाकर जमीन और खुद को उजड़ता हुआ पाते हैं। इन सभी क्षेत्रों में गरीबों को 15 से 20 हजार रुपए प्रति वर्ग गज के बीच जमीन बेचने की जानकारी मिली है। यह भी पता चला है करीब 6 माह पूर्व गोविंद उर्फ पिंकी पंडित के खिलाफ भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी।
संवाददाता ने जब गोविंद शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया तो संभव नहीं हो सका है। उनके पक्ष को मुलाकात के बाद प्रकाशित किया जाएगा।